ईई को लेकर भूस्खलन से बंद सड़क खुलवाने पहुंचे ब्लॉक प्रमुख
बागेश्वर-भूस्खलन से बंद कपकोट-शामा-तेजम राज्य मार्ग को खुलवाने के लिए ब्लॉक प्रमुख गोविंद सिंह दानू ईई को लेकर मौके पर पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों को वर्षों से बंद कल्वर्ट खुलवाने के निर्देश दिए। साथ ही मार्ग को हल्के वाहनों के लिए खुलवाया।