Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 26 Jan 2022 5:51 pm IST

अपराध

ब्लैकमेल कर नाबालिग से किया दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज


देहरादून: नाबालिग की फर्जी इंस्टाग्राम आइडी बनाने के बाद युवक ने अश्लील फोटो भेजकर उसे ब्लैकमेल किया। उसने नाबालिग को होटल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। शहर कोतवाली पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। देहरादून निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि उनकी नाबालिग बेटी की इंस्टाग्राम पर आइडी है। आरोपित अब्दुल कलाम निवासी सिंघनीवाला सहसपुर देहरादून ने इंस्‍टाग्राम पर उनकी बेटी के नाम की फर्जी आइडी बनाकर नजदीकियां बढ़ाई। कुछ दिन बाद उसकी अश्लील फोटो तैयार करके उसे भेज दी। इसके बाद वह उसे ब्लैकमेल करने लगा। इस बीच वह उसने नाबालिग को सेलाकुई और ऋषिकेश स्थित गेस्‍ट हाउस में बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। किसी को बताने पर आरोपित ने नाबालिग को जान से मारने की धमकी दी। इस संबंध में कोतवाल कैलाश चंद्र भट्ट ने बताया कि आरोपित अब्दुल कलाम और ऋषिकेश स्थित गेस्ट हाउस के मालिक के खिलाफ दुष्कर्म, जान से मारने की धमकी देने और पोक्सो के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।