ऊर्जा सचिव और मीनाक्षी सुंदरम ने स्मार्ट मीटर को लेकर कहा कि प्रदेश में स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं । साथ उन्होंने यह भी बताया कि स्मार्ट मीटर का प्रोजेक्ट केंद्र सरकार की ओर से जारी किया गया है। प्रदेश में स्मार्ट मीटर को लेकर कई सारी भ्रांतियां आम लोगों में देखने को मिल रही है जिसको देखते हुए प्रमुख सचिव ऊर्जा ने कहा कि स्मार्ट मीटर के लगने से उपभोक्ताओं को काफी लाभ होगा।