पछवादून में पुलिस ने चेकिंग के दौरान स्मैक तस्करी में दून के दो युवकों समेत तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। सहसपुर थाना अंतर्गत धर्मावाला चौकी पुलिस ने 15 ग्राम स्मैक के साथ बाइक सवार दून के दो युवक दबोचे, जबकि विकासनगर कोतवाली की पुलिस ने सात ग्राम स्मैक के साथ जीवनगढ़ के युवक को पकड़ा। तीनों युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमे दर्ज किए गए हैं। मादक पदार्थों की तस्करी पर पूरी तरह से अंकुश को पछवादून में पुलिस ने जगह-जगह चेकिंग की। धर्मावाला चौकी प्रभारी ने दर्रारीट चेकपोस्ट पर उत्तर प्रदेश की ओर से आने वाले वाहनों की सघन चेकिग की।
शुक्रवार को पुलिस को बाइक सवार दो युवक आते दिखाई दिए। पुलिस ने रोक कर पूछताछ की तो कुछ शक हुआ, जिस पर पुलिस ने बाइक सवार दोनों युवकों की चेकिग कराई। दोनों आरोपितों के पास से 15 ग्राम हेरोइन(स्मैक) बरामद की। साथ ही स्मैक बेचकर कमाए 86 सौ रुपये भी मिले। पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने अपनी पहचान बाबी राय पुत्र कमल राय व गौरव पुत्र दीपचंद निवासी संजय कालोनी पटेलनगर देहरादून के रूप में बताई। पुलिस ने बाइक को सीज कर दिया।