Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 8 Jan 2022 4:09 pm IST


कहीं झूल तो कहीं मकानों से ऊपर से गुजर रही एचटी लाइन


क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में आबादी के ऊपर से गुजर रही बिजली की हाईटेंशन (एचटी) लाइनें लोगों के जानमाल के लिए खतरा बनी हैं। कई इलाकों में लोगों के घरों के ऊपर से बिजली की हाईटेंशन लाइन गुजर रही हैं। जिसके चलते भवनों की दूसरी और तीसरी मंजिल निर्माण नहीं करवा पा रहे हैं। क्षेत्र के नसीरपुर कलां, बादशाहपुर, भट्टीपुर, धारीवाला, पंजनहेड़ी, शाहपुर, रानीमाजरा, टिकौला, कटारपुर, पदार्था आदि गांवों में हाईटेंशन लाइन ग्रामीणों के लिए खतरा बनी हैं। कई जगहों पर झूलती लाइनों के कारण लोगों को आबादी में मार्ग से गन्ने से भरे ट्रैक्टर ट्राली निकालने में परेशानी उठानी पड़ती है। तेज हवा चलने पर बिजली की लाइनें टूटने का खतरा बना रहता है। कई इलाकों में तार जर्जर हाल में हैं। चिंगारी उठने से खड़ी पकी हुई फसलों में आग लग जाती है। स्थानीय लोग लंबे समय से आबादी क्षेत्र से लाइनों को हटाने, पुराने तारों को बदलने और झूलते तारों को ठीक करवाने की मांग कर रहे हैं। कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद की पहल पर कुछ ग्रामीण इलाकों में लाइन हटाने के लिए सर्वे भी शुरू हो गया है।