बॉलीवुड की के ऐसी अदाकारा जिसे लोगों ने साड़ीके अलावा किसी और आउटफिट में कम ही देखा हैं। ये एक्ट्रेस कभी बोल्ड आउटफिट में नहीं नजर आती हैं लेकिन आज अचानक से बिना कपड़ों के सिर्फ अखबार से इज्जत ढके नजरआ रही हैं। उनका ये रूप देख लोगों के होश उड़ गए हैं।
विद्या बालन ने हाल ही में सेलिब्रिटी फोटोग्राफर डब्बू रत्ननानी संग फोटोशूट कराया है, जिसकी एक झलक डब्बू रत्नानी ने इंस्टाग्राम पर दिखाई है, विद्या बालन की नई फोटो को देखने के बाद लोगों ने दांतों तले उंगली दबा ली है। विद्या बालन के लेटेस्ट बोल्ड फोटोशूट ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। हमेशा साड़ी या ट्रेडिशनल ड्रेस में नजर आने वाली विद्या बालन का नया अंदाज इंटरनेट की दुनिया में काफी पसंद किया जा रहा है। वायरल तस्वीर में विद्या एक कॉफी टेबल पर बिना कपड़ों के अखबार से अपना बदन कवर किए नजर आ रही हैं।