प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों और बदरीनाथ धाम के मास्टर प्लान को लेकर वर्चुअल समीक्षा बैठक करेंगे। इस बैठक में सीएम पुष्कर धामी, मुख्य सचिव एसएस संधू के अलावा निर्माण कार्यों से जुड़े विभागीय अधिकारी मौजूद रहेंगे, साथ ही इस बैठक में पीएम राज्य में धार्मिक पर्यटन को लेकर बनाई जा रही योजनाओं की जानकारी भी लेंगे। बता दें केदारनाथ धाम का पुनर्निर्माण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक है। प्रधानमंत्री केदारनाथ में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों की लगातार मॉनिटरिंग कर रहे है साथ वह समय-समय पर डेवलपमेंट के अपडेट्स लेते रहते हैं।