Read in App


• Wed, 17 Jul 2024 4:46 pm IST


क्रैश बैरियर को क्षतिग्रस्त कर , करते थे बोल्ट की चोरी - राजपुर पुलिस के हत्थे चढ़े चोर


देहरादून में थाना राजपुर क्षेत्र में सड़क पर लगे क्रैश बैरियर को क्षतिग्रस्त कर उनमें से नट, बोल्ट और वॉशर चोरी करने वाले 2 चोरों को जंगलात बैरियर सहस्त्रधारा रोड से गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के कब्जे से 42 लोहे की नग चैनल (स्पेसर), 78 नट, 80 बोल्ट और 65 वॉशर बरामद किए गए हैं. आरोपियों ने लोगों की नजरों से बचने के लिए पिछले 8 से 10 दिनों में थोड़ा- थोड़ा करके सामान को घटनास्थल से चोरी किया था.