Read in App


• Mon, 20 May 2024 3:54 pm IST


एक तो गर्मी, उपर से बिजली कटौती....दोहरी समस्या झेल रहे काशीपुर के लोग


काशीपुर। काशीपुर तथा आसपास के क्षेत्र में भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं। ऐसे में बिजली कटौती भी लोगों को खूब रुला रही है। दिन से लेकर रात तक कई बार बिजली कटौती परेशानी का सबब बनी हुई है। इधर लगातार शिकायतों के बाद भी बिजली की आपूर्ति सामान्य नहीं हो पा रही है।पिछले कई दिन से गर्मी लगातार बढ़ रही है। मौसम विभाग के अनुसार काशीपुर में रविवार को तापमान 40 डिग्री से ऊपर रहा। भीषण गर्मी के बीच गरम हवाएं भी लोगों की परेशानी का सबब बनी हुई हैं। शनिवार की रात कुंडेश्वरी रोड, गिरीताल रोड, आनंद विहार कॉलोनी, चामुंडा विहार और कुंडेश्वरी रोड की कई अन्य काॅलोनियों में कई बार बिजली कटौती होने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। स्थानीय निवासी एचके शर्मा, सुरेंद्र सिंह और राजेंद्र गर्ग आदि ने बताया कि बिजली कटौती की समस्या लगातार बनी हुई है। उन्होंने गर्मी के सीजन में बिजली कटौती को बंद करने की मांग की है।