पौड़ी-गोला बाजार में तीन मंजिला भवन की छत से गिरकर एक डेढ़ वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। घटना के बाद से माता-पिता और भाई-बहनों का बुरा हाल है।
गोला बाजार थाना रोड पर किराये के मकान में रहने वाले सवेंद्र के तीन बच्चे हैं। मंगलवार शाम तीनों बच्चे छत पर खेल रहे थे। इसी दौरान उनकी सबसे छोटी बेटी गुनगुन छत की रेलिंग से फिसलकर करीब 30 फीट नीचे सड़क पर जा गिरी। गिरने की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग दौड़कर घटनास्थल पर पहुंच गए। गुनगुन को तुरंत उप जिला अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में चिकित्सक प्राथमिक उपचार के बाद 108 वाहन में शिफ्ट कर रहे थे कि उसने दम तोड़ दिया। अस्पताल के वरिष्ठ सर्जन डॉ. लोकेश सलूजा ने बताया कि बच्ची के सिर पर गंभीर चोट थी। उसको बचाने का प्रयास किया गया लेकिन अंदरूनी चोटों की वजह से काफी खून बह गया था।