टी20 विश्व कप के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम का हुआ ऐलान; डुप्लेसी, मॉरिस व ताहिर शामिल नहीं
दक्षिण अफ्रीका ने टी20 विश्व कप-2021 के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है। सीनियर खिलाड़ी फाफ डुप्लेसी, क्रिस मॉरिस और इमरान ताहिर को टीम में शामिल नहीं किया गया है। टेम्बा बवूमा के नेतृत्व वाली टीम में क्विंटन डीकॉक, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, कगिसो रबाडा और दुनिया के नंबर 1 टी20I गेंदबाज़ तबरेज़ शम्सी शामिल हैं।