हल्द्वानी। एफटीआई और शगुन एकेडमी पीलीकोठी में तीन दिवसीय जनपद स्तरीय खेल महाकुंभ का बृहस्पतिवार को समापन हो गया। अंतिम दिन विजेताओं को पुरस्कार बांटे गए।
तीन हजार मीटर की दौड़ में विपिन चंद्र जोशी पहले, प्रदीप कुमार रामगढ़ दूसरे और सूर्य प्राताप धारी तीसरे स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में पूजा चौहान ओखलकांडा ने पहला, तुलसी धारी ने दूसरा और पूजा बिष्ट कोटाबाग ने तीसरा स्थान हासिल किया।
बालकों की 100 मीटर दौड़ में समरजीत रामनगर ने बाजी मारी। बालम सिंह ओखलकांडा दूसरे और सागर सिंह कोटाबाग) तीसरे स्थान पर रहे। 400 मीटर दौड़ में राहुल सिंह हल्द्वानी ने पहला, कमल सिंह धारी ने दूसरा और नीरज ओखलकांडा ने तीसरा हासिल किया। 800 मीटर दौड़ में सुयोग हल्द्वानी, मनीष रामनगर और नीरज ने जीत दर्ज कि। 1500 मीटर दौड़ में देवाशीष रामनगर, अमित सिंह हल्द्वानी और प्रदीप कुमार रामगढ़ ने बाजी मारी।