Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 14 Aug 2022 3:00 pm IST


मसूरी LBS अकादमी के ट्रेनी अधिकारियों ने निकाली तिरंगा यात्रा, 75 KM का सफर तय करेंगे 182 अफसर


लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी मसूरी द्वारा आजादी के 75 साल पूरे होने पर मनाए जाने वाला आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 75 किमी की तिरंगा यात्रा निकाली गई. सुबह 6 बजे मसूरी लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी के मुख्य गेट से अकादमी के डायरेक्टर श्रीनिवास आर कटिकितला द्वारा तिरंगा यात्रा को तिरंगा दिखाकर रवाना किया गया. तिरंगा यात्रा में 182 ट्रेनी आईएएस अधिकारियों के साथ अकादमी के फैकल्टी द्वारा भी साइकिल और दौड़ लगाकर तिरंगा यात्रा में प्रतिभाग किया गया। यात्रा के दौरान ट्रेनी आईएएस अधिकारियों द्वारा 75 सरकारी स्कूलों पर जाकर छात्र-छात्राओं को देश की आजादी के महत्व और आजादी का अमृत महोत्सव के बारे में जागरूक किया जाएगा. वहीं हर घर तिरंगा अभियान के बारे में भी छात्रों को बताने का काम करेंगे. तिरंगा यात्रा के दौरान मसूरी में आए पर्यटकों और स्थानीय लोगों ने आईएएस अधिकारियों का भारत माता की जय के नारे के साथ अभिवादन किया.