Read in App


• Fri, 25 Oct 2024 10:22 am IST


शुद्ध वातावरण....प्रकृति का आनंद....रामनगर के कैसिया पार्क में लगाए जाएंगे 10 से अधिक प्रजाति के पेड़


रामनगरः नैनीताल जिले के रामनगर वनप्रभाग के अंतर्गत पड़ने वाले पंपापुरी क्षेत्र में वन विभाग कैसिया पार्क बनाने जा रहा है. विभाग ने करीब 1 हेक्टेयर से ज्यादा भूमि पर कैसिया पार्क बनाने की योजना तैयार की है. पार्क में कैसिया के 10 से अधिक प्रजाति के पेड़ लगाए जाएंगे. इससे आसपास के लोगों को शुद्ध वातावरण के साथ ही प्रकृति का आनंद भी मिलेगा.ज्यादा जानकारी देते हुए रामनगर वन प्रभाग के डीएफओ दिगंत नायक ने बताया कि फॉरेस्ट एरिया पंपापुरी क्षेत्र में वन विभाग की एक हेक्टेयर से ज्यादा भूमि है. वह भूमि राजस्व भूमि से घिरा हुई है. उक्त भूमि को विभाग कैसिया पार्क के नाम से डेवलप करने जा रहा है. इससे क्षेत्र में अतिक्रमण रुकेगा साथ ही पंपापुरी क्षेत्र की डेढ़ से 2 हजार की आबादी को एक शुद्ध वातावरण भी मिलेगा. लोग पार्क में मॉर्निंग और इवनिंग वॉक करते हुए शुद्ध हवा ले सकेंगे.