जयपुर के सांगानेर थाना इलाके से पति-पत्नी जैसे पवित्र रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना सामने आयी है। जहां पति ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपनी पत्नी के साथ ही सामूहिक दुष्कर्म किया।
पति पर आरोप है कि, वो आए दिन दोस्तों के साथ घर पर ही शराब पार्टी करता था। और जब पत्नी इसका विरोध करती थी। तो वो पत्नी को पीटता भी था। फिलहाल पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने पति समेत सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पीड़िता का आरोप है कि, उसका पति रोजाना नशे में धुत हो घर आता था और पीड़िता के साथ मारपीट करता था। 28 जून को आरोपी ने अपने दोस्तों के सामने ही पीड़िता से मारपीट कर दुष्कर्म किया और उसके दोस्तों ने भी पीड़िता के साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। इतना ही नहीं आरोपी ने वारदात के बारे में किसी को भी कुछ भी बताने पर पीड़िता को जान से मारने की धमकी दी।