Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 20 Apr 2023 4:00 pm IST

अपराध

बिहार : 73 साल की बुजुर्ग के साथ निर्भया जैसी बर्बरता, गैंगरेप, जननांग में पाइप डाला, अंग-अंग क्षत-विक्षत...


बिहार के फुलवारीशरीफ इलाके में आज दिनभर सन्नाटा पसरा रहा। हर एक इंसान की जुबान पर इस वीभत्स कांड की पूरी कहानी है। जिसने इस बर्बरता की कहानी सुनी सन्न हो गया। 

नीतीश कुमार की नगरी में गैंगरेप के वहशीपन की हद पार कर दी गयी। लेकिन पुलिस अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। लोगों का कहना है कि, 73 साल की महिला अपने घर के आगे बथान में सो रही थीं, तभी कुछ लोग उन्हें जबरन उठाकर घर से 100 मीटर की दूरी पर एक आम के पेड़ के नीचे ले गए। यहीं दुष्कर्म किया होगा, क्योंकि न तन पर कपड़े मिले और न शरीर का कोई अंग सुरक्षित। 

इतना ही नहीं गला, सीना, कमर...हर जगह तेज हथियार का वार दिखा। सीने पर पत्थरों से कई बार चोट करने के निशान मिले। परिजन समेत पूरा गांव इस वीभत्स मौत के खिलाफ सरकार की सख्त कार्रवाई मांग रहे हैं। महिला के बेटे ने आशंका जताई कि, नशेड़ियों ने यह सब किया होगा। "पुलिस कुछ नहीं कर रही है। कोई मदद नहीं। इतना कुछ देखने के बाद भी किस बात का इंतजार है?”