चमोली-जहां एक ओर प्रशासन की ओर से कोटद्वार नगरपालिका को नगर निगम में बदलने की तैयारी की जा रही है, वहीं नगरपालिका विस्तारीकरण का विरोध होना भी आरंभ हो गया है। इसी क्रम में पूर्व छात्र संघ पदाधिकारियों की बैठक में कहा गया कि प्रस्तावित विस्तारीकरण के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान चलाया जायेगा। वक्ताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि सन 1950 में वर्तमान नगरपालिका का गठन होने के बाद भी कई क्षेत्रों में सीवर नहीं है। कहा कि नगरपालिका का विस्तारीकरण ग्राम सभाओं को नगरपालिका से जोड़कर कूड़ा निस्तारण के उद्देश्य से किया जा रहा है, जिसका विरोध किया जायेगा। बैठक में सूरज प्रसाद, नीरज रौतेला, मनोज रावत, अनूप नेगी, रूपेन्द्र सिंह नेगी, नरेश रावत और राकेश नौटियाल आदि थे।