पश्चिम दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके में मुंहबोली मौसी-मौसा ने ढाई साल के मासूम की हत्या कर दी। वारदात के बाद शव को पंजाबी बाग के नाले में फेंक दिया। पुलिस ने हत्या की इस सनसनीखेज वारदात को सुलझाते हुए आरोपी मौसी यमुना (24) को गिरफ्तार कर लिया है। यमुना ने अपने पति राजेश के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया।दरअसल मासूम और आरोपी के परिवार भीख मांगते हैं। मासूम के परिवार का भीख मांगने का इलाका कब्जाने के लिए वारदात को अंजाम दिया दिया। दूसरी ओर आरोपी यमुना का यह भी कहना कि उसकी मां गीता उससे ज्यादा मृतक बच्चे से प्यार करती थी। यह उससे बर्दाश्त नहीं होता था। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। राजेश की तलाश जारी है।