Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 17 May 2022 6:06 pm IST


कोटी में नौ जून को होगा गंगा महोत्सवv


सनातन धर्म शक्तिपीठ दुर्गा मंदिर एंव गंगा अष्टादश पुराण यज्ञ समिति की ओर से नौ जून को गंगा दशहरा पर गंगा महोत्सव मनाया जाएगा। समिति के संयोजक पंडित राजेंद्र प्रसाद चमोली ने बताया कि जाखणीधार से भद्रकाली की ढोली सुबह कोटी कॉलोनी पहुंचेगी। इसके बाद गंगा पूजन, सहस्त्रनाम पाठ, हवन, गंगा आरती, भंडारा समेत अन्य कार्यक्रम करवाए जाएंगे। बताया कि महोत्सव में विधायक किशोर उपाध्याय बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।