Read in App


• Sun, 21 Jul 2024 5:58 pm IST


रामनगर मंडी समिति में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू, लोगों ने किया विरोध


नैनीताल : रामनगर में मंडी समिति के बाहर अवैध अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है. अतिक्रमणकारियों ने प्रशासन की इस कार्रवाई का विरोध किया. मामले में पूर्व ब्लाक प्रमुख संजय नेगी ने कहा प्रशासन अतिक्रमण कार्यों को बरसात के बाद हटाने की कार्रवाई करें. यहां पर रहने वाले गरीब हैं. मेहनत मजदूरी कर अपना परिवार पालते हैं. इस बारिश में वे कहां जाएंगे. प्रशासन इन्हें हटाने से पहले विस्थापन की कार्रवाई करें. उन्होंने कहा प्रशासन इस क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करें उससे पहले इनके बारे में सोचा जाये.