Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 14 Feb 2023 11:02 am IST


तुर्की से उत्तराखंड लाया गया विजय का शव, कोटद्वार में हुआ अंतिम संस्कार


तुर्की में मारे गए उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल निवासी 36 वर्षीय विजय कुमार गौड़ के शव को सोमवार सुबह दिल्ली लाया गया. वहां मौजूद उनके परिवार के सदस्यों को शव सौंप दिया गया. परिवार के लोग विजय के शव को लेकर उनके पैतृक आवास कोटद्वार पहुंचे, जहां मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया.पौड़ी जिले के कोटद्वार के पदमपुर इलाके के रहने वाले विजय, पीन्या इंडस्ट्रियल एस्टेट में बेंगलुरु स्थित ऑक्सीप्लांट्स इंडिया के साथ गैस पाइपलाइन इंस्टॉलेशन इंजीनियर के रूप में काम करते थे. वो कंपनी के काम के सिलसिले में बीती 22 जनवरी को बेंगलुरु से तुर्की के लिए रवाना हुए थे. उनको दो महीने तक तुर्की में रहना था. विजय तुर्की के मालट्या शहर में होटल अवसर में रुके थे. बीती 6 फरवरी को आए भीषण भूकंप के बाद उनका होटल भी ताश के पत्तों की तरह ढह गया था और वो तभी से लापता थे और घरवालों का विजय से संपर्क नहीं हो पा रहा