रूस यूक्रेन युद्ध की चर्चा के बीच संयुक्त राष्ट्र में भारत की तरफ से महात्मा गांधी के न्यासिता सिद्धान्त और आज की दुनिया में इसकी प्रासंगिकता विषय पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
यूएन में भारत के स्थायी मिशन और आर्थिक और सामाजिक परिषद चैंबर में यूनिवर्सिटी फॉर पीस की ओर से संयुक्त रूप से आयोजित इस कार्यक्रम में दुनियाभर के कई देशों के राजनयिकों ने शिरकत की। इस संगोष्ठी में टिकाऊ जीवनशैलियां और शांति को प्रोत्साहन देने के लिए मानव उत्कर्ष विषय पर भी खास जोर दिया गया।
संगोष्ठी में अलग अलग तरह के नेतृत्व पृष्ठभूमि वाले उच्च-स्तरीय वक्ताओं ने अपने विचार रखे। इसमें विशेषज्ञों ने कहा कि, दुनिया से गरीबी, भुखमरी और गहराती विषमताएं, पूर्वाग्रह, नस्लभेद और बढ़ती 'हेट स्पीच' जैसी चुनौतियों को गांधी जी के मूल्यों को अपनाकर हराया जा सकता है।