Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 23 Aug 2022 6:48 pm IST

ब्रेकिंग

NDTV ग्रुप में 29.18% हिस्सेदारी खरीदेगा अडाणी ग्रुप, CEO ने जारी किया लेटर


नई दिल्‍ली: अडाणी समूह की मीडिया इकाई AMG नेटवर्क एनडीटीवी (NDTV) मीडिया समूह में 29.18 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदेगा। मंगलवार को अडाणी मीडिया नेटवर्क के सीईओ संजय पुगलिया ने पत्र जारी कर जानकारी दी कि यह अधिग्रहण एएमजी मीडिया नेटवर्क लिमिटेड (AMNL) की सब्सिडयरी कंपनी VPCL के माध्‍यम से किया जाएगा।  

AMG मीडिया ने एनडीटीवी में 26 फीसदी अतिरिक्त हिस्सेदारी के लिए भी पेशकश की है। NDTV में अडानी ग्रुप ने 294 रुपए प्रति शेयर की दर से 26 फीसदी हिस्सेदारी के लिए 493 करोड़ रुपये की खुली पेशकश की है। इसके बाद आज एनडीटीवी के शेयर 5 फीसदी से बढ़कर 376.55 रुपये पर बंद हुआ।


बता दें‍ कि अडानी ग्रुप की ओर से एनडीटीवी को खरीदे जाने के कयास उस वक्‍त लगने शुरू हुए थे, जब हुए द क्विंट में संपादकीय निदेशक रह चुके संजय पुगालिया अडानी इंटरप्राइजेज के मीडिया इनिशिएटिव्स में सीईओ के साथ-साथ मुख्य संपादक चुने गए थे। अडाणी मीडिया नेटवर्क के सीईओ संजय पुगालिया ने पत्र जारी कर बताया कि एनडीटीवी भारत के तीन सबसे बड़े चैनल्स में से एक है, जो टीवी के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी लोकप्रिय है।