Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 20 Oct 2022 12:44 pm IST


पीएम मोदी के केदारनाथ दौरे को लेकर लोगों में उत्साह


 पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आ रहे हैं. इस दौरान पीएम मोदी केदारनाथ और बदरीनाथ में पूजा अर्चना करेंगे. केदारनाथ में पीएम मोदी रोपवे का शिलान्यास भी करेंगे. ये रोपवे प्रोजेक्ट 9.7 किलोमीटर लंबा होगा. यह गौरीकुंड को केदारनाथ से जोड़ेगा. इससे दोनों स्थानों की यात्रा का समय करीब 30 मिनट हो जाएगा. केदारनाथ पहुंचे तीर्थ यात्री भी पीएम मोदी के दौरे को लेकर काफी उत्साहित हैं. सभी का कहना है पीएम मोदी की विभिन्न विकास परियोजनाओं से लोगों को सीधा फायदा मिल रहा है. तीर्थ यात्रियों के साथ ही पुराहित समाज और साधु संत भी केदारनाथ और दूसरे धामों में हो रहे विकास कार्यों को लेकर काफी खुश हैं. केदारनाथ रोपवे निर्माण को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि इससे यहां पर्यटन बढ़ेगा. श्रद्धालुओं को आने जाने में दिक्कतें नहीं होंगी. लोगों का भी समय बचेगा.