Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 5 Sep 2022 12:29 pm IST


उत्तराखंड के दो शिक्षकों को मिला राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार, राष्ट्रपति मुर्मू ने किया सम्मानित


 आज 5 सितंबर को शिक्षक दिवस पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देशभर में शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर योगदान देने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया. उत्तराखंड से हरिद्वार के प्रदीप नेगी और कुमाऊं से कौस्तुभ जोशी का चयन किया गया. जिन्हें शिक्षक दिवस के मौके पर राष्ट्रपति द्रौपद्री मुर्मू ने राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया. आपको बता दें कि शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर योगदान देने के लिए शिक्षकों को यह पुरस्कार दिया जाता है. हर साल इसमें विभिन्न मानकों के आधार पर शिक्षकों का चयन किया जाता है. इस साल देशभर के तमाम शिक्षकों के साथ प्रदेश के 2 शिक्षकों को भी इस पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है. शिक्षा दिवस के दिन राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली विज्ञान भवन में किया गया.