Read in App


• Sun, 7 Mar 2021 4:11 pm IST


जसप्रीत और अनुपमा की शादी पर घरवालों का खुलासा


भारतीय तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह और फेमस साउथ एक्ट्रेस अनुपमा परमेश्वरन की शादी की खबर को एक्ट्रेस के घरवालों ने नकार दिया है। फैमिली ने सीधे सिरे से इस बात का खंडन किया है। उन्होंने कहा कि वो एक तेलुगु फिल्म की शूट को लेकर गुजरात में हैं। एक्ट्रेस अनुपमा इस समय अथर्व की फिल्म थाली पोगाथे में काम कर रही है। बुमराह ने अभी सीरीज से ब्रेक लिया था, जिसके बाद उनके शादी की अफवाह तेजी से फैलने लगी थी।