भारतीय तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह और फेमस साउथ एक्ट्रेस अनुपमा परमेश्वरन की शादी की खबर को एक्ट्रेस के घरवालों ने नकार दिया है। फैमिली ने सीधे सिरे से इस बात का खंडन किया है। उन्होंने कहा कि वो एक तेलुगु फिल्म की शूट को लेकर गुजरात में हैं। एक्ट्रेस अनुपमा इस समय अथर्व की फिल्म थाली पोगाथे में काम कर रही है। बुमराह ने अभी सीरीज से ब्रेक लिया था, जिसके बाद उनके शादी की अफवाह तेजी से फैलने लगी थी।