कोरोना संक्रमितों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है। गुरुवार को हरिद्वार जनपद में 178 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कोरोना से एक बुजुर्ग की मौत हुई है। इसमें सबसे ज्यादा मरीज रुड़की में मिले हैं। दूसरे नंबर पर हरिद्वार शहर और फिर बहादराबाद ब्लॉक तीसरे स्थान पर है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी सूची के मुताबिक गुरुवार को रुड़की में 65 मरीज संक्रमित मिले। जिनमें 57 आरटीपीसीआर, एक एंटीजन और सात ट्रृनेट जांच में संक्रमित पाए गए। हरिद्वार शहर में कोरोना के 37 मरीज मिले। इनमें 30 आरटीपीसीआर जांच और छह एंटीजन और एक ट्रूनेट टेस्ट में संक्रमित पाया गया। बहादराबाद ब्लॉक में 36 मरीज मिले हैं। 34 आरटीपीसीआर, एक एंटीजन व एक ट्रूनेट टेस्ट में मिला। नारसन में नौ, भगवानपुर में तीन, खानपुर में तीन, लक्सर में एक और अन्य इलाकों में 24 कोरोना के नए मरीज मिले हैं। इसके अलावा ज्वालापुर निवासी एक कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की मौत हो गई।