राजस्थान के भरतपुर के मथुरा गेट थाना क्षेत्र में शादी के दिन दूल्हा बारात लेकर नहीं पहुंचा, तब दुल्हन अपने भावी ससुराल के बाहर धरने पर बैठ गई. दुल्हन के पिता ने दुल्हे के पिता के खिलाफ शादी के लिए मुकरने का मामला दर्ज कराया है. भरतपुर के पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने बताया कि युवती की शादी फौज में काम करने वाले कुशल कुमार से 4 मार्च को तय थी लेकिन आरोप है कि युवक शादी के लिए बारात लेकर नहीं पहुंचा.