उत्तरकाशी : मोरी क्षेत्र में गोविंद वन्य जीव विहार राष्ट्रीय पार्क क्षेत्र के अंतर्गत वेस्ट वारियर्स संस्था द्वारा पार्क क्षेत्र के विभिन्न पर्यटक स्थलों से जैविक और अजैविक कूड़ा निस्तारण का कार्य किया जा रहा है। संस्था की ओर से सोमवार को 1.5 टन प्लास्टिक कचरा एकत्रित कर रीसाइक्लिंग केंद्र देहरादून भेजा गया। गोविंद वन्य जीव विहार पार्क क्षेत्र में वेस्ट वारियर्स संस्था वन विभाग, ग्राम प्रधान, जिला प्रसाशन और पर्यावरण सखी के सहयोग से एक वर्ष से कचरा प्रबंधन का कार्य कर रही है। सोमवार को संस्था की ओर से एकत्रित किए गए 1.5 टन प्लास्टिक कचरे से भरे ट्रक को रेंज अधिकारी गौरव अग्रवाल ने देहरादून के लिए रवाना किया।