ऋषिकेश/पौड़ी : अंकिता भंडारी मर्डर केस में पटवारी वैभव प्रताप को एसआईटी ने गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में वह एसआईटी के सवालों का सही से जवाब नहीं दे पाया. लिहाजा अब पटवारी को गिरफ्तार करने के बाद उम्मीद है कि वह रिमांड में आने के बाद सच बोलेगा. पटवारी वैभव प्रताप को शुक्रवार को एसआईटी ने हिरासत में लिया था. उससे कल भी पूछताछ हुई थी.अंकिता भंडारीहत्याकांड में पटवारी वैभव प्रताप को एसआईआईटी ने गिरफ्तार कर लिया है. उसकी भूमिका संदिग्ध मिलने पर उसे गिरफ्तार किया गया है. इससे पहले पटवारी वैभव प्रताप को अंकिता मर्डर केस में लापरवाही बरतने पर सस्पेंड कर दिया गया था. सीएम पुष्कर सिंह धामी के आदेश के बाद इस मामले की जांच एसआईटी कर रही है. आईपीएस पी रेणुका देवी एसआईटी टीम का नेतृत्व कर रही हैं. ऐसी संभावना है कि जल्द ही कुछ और लोग भी अरेस्ट किए जा सकते हैं.