Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 1 Jul 2022 6:21 pm IST


प्रदेश में आठ साल से नहीं हुई लोकायुक्त की तैनाती, कार्यालय में लंबित 1615 शिकायतें


प्रदेश में आठ साल से लोकायुक्त का पद खाली है। पद खाली होने के कार्यकाल में भी 970 लोगों ने लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत की है। शिकायती न्याय की उम्मीद लगाए बैठे हैं। काशीपुर निवासी आरटीआई कार्यकर्ता नदीमउद्दीन ने लोकायुक्त उत्तराखंड कार्यालय के लोक सूचना अधिकारी से उत्तराखंड लोकायुक्त कार्यालय में प्राप्त शिकायतों व उनके निस्तारण के संबंध में सूचना मांगी थी।



जवाब में सूचना अधिकारी ने पहले लोकायुक्त जस्टिस एचएसए रजा के कार्यभार ग्रहण करने की तारीख 24 अक्तूबर 2002 से अंतिम लोकायुक्त जस्टिस एमएम घिल्डियाल के कार्यभार छोड़ने की तारीख 31 अक्तूबर 2013 तक की सूचना दी। साथ ही बताया कि एक नवंबर 2013 से यह पद रिक्त चल रहा है।


नदीम को उपलब्ध विवरणों के अनुसार प्रथम लोकायुक्त की ओर से कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से सूचना उपलब्ध कराने की तिथि 15 जून 2022 तक लोकायुक्त कार्यालय को कुल 8535 शिकायतें मिलीं। इसमें से 970 शिकायतें लोकायुक्त का पद रिक्त रहने के दौरान मिली हैं। कुल 6920 शिकायतों का निस्तारण लोकायुक्त रहने के दौरान किया गया और कुल 1615 शिकायतें 15 जून 2022 तक लोकायुक्त कार्यालय में लंबित हैं।