कोरोना कर्फ्यू के बावजूद दून में कोरोना की बेकाबू रफ्तार पर ब्रेक नहीं लग पा रहा है। स्थिति यह है कि कफ्र्यू को 11 दिन बीत चुके हैं, लेकिन संक्रमण दर भी लगातार उछाल मार रही है। इसके अलावा मौत का आंकड़ा भी अब डराने लगा है। प्रदेश में कोरोना की शुरुआत दून से ही हुई थी। बीते साल मार्च में यहां पहला मामला रिपोर्ट हुआ था। इसके बाद जिले में कोरोना के लिहाज से तमाम उतार-चढ़ाव आए हैं। फिलहाल दून कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है। स्थिति की भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि गुरुवार को यहां 3123 लोग संक्रमित मिले। ये एक दिन में आए अब तक के सर्वाधिक मामले हैं। स्थिति इसलिए भी चिंताजनक है, क्योंकि बीते 24 घंटे में सैंपल पॉजिटिविटी रेट 31.43 फीसद रहा। इस अवधि में जिले में 103 मरीजों की मौत भी हुई है। अभी तक जिले में 77611 लोग संक्रमित हो चुके हैं। थोड़ा सुकून देने वाली बात यह है कि इनमें से 52736 लोग स्वस्थ हो गए हैं। फिलहाल यहां कोरोना के 22532 सक्रिय मामले हैं। वहीं, 1877 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है।