Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 3 Sep 2021 2:30 pm IST


गंगा परिक्रमा की कठिन डगर पर निकली हैं इंदु


सोनीपत एनसीआरा निवासी 50-वर्षीय इंदु (इंद्रा कुमारी) गंगा की पैदल परिक्रमा कर रही हैं। स्वच्छ एवं निर्मल गंगा के लिए जनमानस को जागृत करने के उद्देश्य से अब तक वह प्रयागराज से गंगा सागर और गंगा सागर से उत्तरकाशी तक की पदयात्रा कर चुकी हैं। बीते 30 अगस्त को इंदु जिला मुख्यालय उत्तरकाशी से गोमुख के लिए रवाना हुई और रात्रि विश्राम 35 किमी दूर भटवाड़ी में किया। भटवाड़ी से गोमुख और गोमुख से उत्तरकाशी तक की राह मे विकटता वाले स्थानों को पार करने के लिए इंदु उत्तरकाशी निवासी एवरेस्ट विजेता विष्णु सेमवाल की मदद ले रही हैं।