Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 13 Apr 2022 5:59 pm IST


टाटा सूमो यूनियन कार्यालय में तोड़फोड़


मंगलवार देर रात नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित टाटा सूमो यूनियन कार्यालय में घुसकर 20 से 25 युवाओं ने तोड़फोड़ कर दी। आरोपियों ने यूनियन के कर्मचारियों और पदाधिकारियों के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट भी की। पुलिस को शिकायत पत्र देते हुए टाटा सूमो यूनियन के अध्यक्ष बलवीर सिंह नेगी ने बताया कि बीती रात करीब नौ बजे सुनील सिंह, धर्मपास सिंह, जैनी, सीताराम आदि यूनियन के कर्मचारी अपने कार्यालय में बैठे हुए थे। तभी 20 से 25 ही युवाओं ने अचानक यूनियन कार्यालय में आकर तोड़फोड़ शुरू कर दी। तोड़फोड़ का विरोध करने पर यूनियन के कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की गई। यूनियन के अध्यक्ष बलवीर सिंह नेगी ने बताया कि तोड़फोड़े करने के बाद आरोपी युवक यूनियन कार्यालय में रखी अलमारी से 60 से 70 हजार रुपये भी निकाल कर ले गए हैं। यूनियन कार्यालय में लगे शीशों और कुर्सियों को भी बुरी तरह से तोड़ा गया है। उधर, तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। नगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राकेंद्र कठैत ने बताया कि मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।