डीआरएम अजय नंदन ने देहरादून रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान डीआरएम ने रेलवे स्टेशन के री डेवलपमेंट के प्लान के तहत होने वाले काम के बारे में जानकारी लेते हुए चर्चा की. साथ ही रेलवे प्रशासन के साथ देहरादून रेलवे स्टेशन को मॉडल स्टेशन और हर्रावाला रेलवे स्टेशन के विस्तारीकरण को लेकर चर्चा की गई है. जिससे जल्द से जल्द हर्रावाला रेलवे स्टेशन में 24 कोच की ट्रेनों का संचालन शुरू हो सके. बता दें कि रेलवे स्टेशन के री डेवलपमेंट के तहत प्लान तैयार किया जा चुका है. डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) बनाने की तैयारी चल रही है.