चार धाम यात्रा में श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए धामी सरकार कोई बड़ा कदम उठा सकती है। अगर श्रद्धालुओं की संख्या को नियंत्रित करने के लिए सरकार कोई कदम उठाती है तो तीर्थ यात्रियों की संख्या पर भी असन पड़ेगा। इस साल 2022 में तीर्थ यात्रियों की संख्या 42 लाख के पार पहुंच गई है, जो एक रिकॉर्ड है। चार धाम यात्रा में श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने को पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने नया प्लान तैयार किया है। उन्होंने साफ किया कि किसी भी श्रद्धालु को एक साल में सिर्फ एक ही बार धामों के दर्शन का अवसर दिया जाए। इस व्यवस्था को सुनिश्चित करने को चार धाम यात्रा पंजीकरण को आधार कार्ड से लिंक किया जाए।