जिले के विद्यालयों में कक्षा एक से आठ तक अध्ययनरत विद्यार्थियों के खाते में सोमवार से बैग और जूतों के पैसे डीबीटी किए जाएंगे। वित्तीय वर्ष शुरू होने से पहले यह राशि सभी छात्र-छात्राओं के खाते में ट्रांसफर की जानी है। जिनके खाते नहीं हैं, उनके अभिभावकों के खाते में यह राशि भेजी जाएगी।प्राइमरी स्तर के 32648 छात्र-छात्राओं के लिए शासन स्तर से एक करोड़ तीन लाख 82 हजार और जूनियर स्तर के बच्चों के लिए एक करोड़ 23 लाख 40 हजार की धनराशि सरकार की ओर से स्वीकृत की गई है। प्राइमरी के बच्चों को जूते के लिए 153 और बैग के लिए 165 रुपये दिए जाते हैं। वहीं जूनियर स्तर पर जूते के लिए 167 और बैग के लिए 272 रुपये निर्धारित किए गए हैं। शासन स्तर से धनराशि जारी कर दी गई है।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एचबी चंद ने बताया कि बैग और जूतों के लिए सरकार की ओर से दो करोड़ 27 लाख 22 हजार रुपये की राशि मिल चुुकी है। सोमवार से इसे छात्र-छात्राओं के खातों में डालने की प्रक्रिया शुरू होगी। जिन बच्चों के खाते नहीं है। उनके अभिभावकों के खाते में यह राशि डाली जानी है।