देहरादून: चैत्र नवरात्र शनिवार से शुरू हो रहे हैं। जो 10 अप्रैल तक चलेंगे। पहले दिन घटस्थापन के साथ माता के शैलपुत्री रूप की पूजा-अर्चना होगी। नवरात्रों को लेकर शहर के तमाम मंदिर भव्य सजाए गए हैं। मंदिरों में हर दिन विशेष पूजा अर्चना के साथ भजन-कीर्तन भी होंगे। इसके लिए मंदिरों को सजाने की तैयारी चल रही है।
चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से चैत्र नवरात्र शुरू होते हैं। आचार्य डा. सुशांत राज के मुताबिक हिंदू पंचाग के अनुसार प्रतिपदा तिथि एक अप्रैल को सुबह 11 बजकर 53 मिनट पर शुरू होगी जो अगले दिन 11 बजकर 58 मिनट पर समाप्त होगी। ऐसे में शनिवार से घटस्थापना के साथ नवरात्र शुरू होंगे।