उत्तराखंड अधिकारी-कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति से जुड़े कर्मियों ने गेट मीटिंग कर सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कर्मचारी वर्षों से समस्याओं के निराकरण के लिए संघर्षरत है, लेकिन सरकार मांगों को गंभीरता से नहीं ले रही हैं। 20 सितंबर को मांग के समर्थन में कलक्ट्रेट में प्रदर्शन कर धरना दिया जाएगा।
शनिवार को समन्वय समिति के मुख्य संयोजक बद्री प्रसाद सकलानी, प्रताप सिंह चौहान, त्रिलोक नेगी, चंद्रवीर नेगी के नेतृत्व में वन विभाग के कार्यालय प्रांगण में गेट मीटिंग कर 10, 16, 26 वर्ष की सेवा पर पदोन्नति, गोल्डन कार्ड की विसंगतियां दूर करने, पदोन्नति में शिथिलिकरण, पुरानी पेंशन बहाल करने, चतुर्थ वर्गीय कर्मियों को वाहन भत्ता समेत 18 सूत्री समस्याओं के निराकरण की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी मांगों को गंभीरता से नहीं ले रही है।