गायक राहुल
वैद्य और उनकी एक्ट्रेस-पत्नी दिशा परमार आज सुबह अपनी पहली शादी की सालगिरह मनाने
के लिए लंदन के लिए रवाना हुए। दिशा को अपने सुपरहिट शो बड़े अच्छे लगते हैं से
छुट्टी लेनी पड़ी है। एक मीडिया पोर्टल से बात करते हुए राहुल ने कहा,
'हम लंदन के लिए
रवाना हो रहे हैं। हम यहां 10
दिनों तक नहीं रहेंगे। 16
जुलाई को हमारी पहली शादी की सालगिरह है।"
दिशा और
राहुल ने कुछ समय तक डेटिंग करने के बाद पिछले साल ही शादी की है। राहुल ने उन्हें
पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 14
के जरिए से नेशनल टेलीविजन पर प्रपोज किया था, जिसका वह तब हिस्सा थे। दिशा भी
प्रपोजल को स्वीकार करने के लिए शो पर आई थीं। जहां राहुल ने बॉलीवुड के कई लोकप्रिय
संगीत निर्देशकों के लिए पार्श्व गायक के रूप में काम किया है,
वहीं दिशा कुछ
बहुत लोकप्रिय हिंदी टीवी सीरियल्स का चेहरा रही हैं।