अल्मोड़ा-विभिन्न मांगों को लेकर एनएचएम संविदा कर्मियों में भारी रोष है। सोमवार को भी कार्मिकों ने बांह पर काली पट्टी बांध सांकेतिक प्रदर्शन किया। पूर्व विधायक मनोज तिवारी को ज्ञापन सौंप समस्याओं के निस्तारण की गुहार लगाई।
उत्तराखंड राष्ट्रीय हेल्थ मिशन कर्मचारी संगठन की जिलाध्यक्ष डॉ. शिखा जोशी के नेतृत्व में कार्मिकों ने पूर्व विधायक को परेशानी बताई।
ज्ञापन में कहा कि एनएचएम के कार्मिक पिछले चार दिनों से लगातार मांगें उठा रहे हैं लेकिन उनकी मांगों पर कोई सकारात्मक आश्वासन तक नहीं मिल पाया है।