चमोली-तीरथ मंत्रिमंडल में भी चमोली और रुद्रप्रयाग जिले को कोई प्रतिनिधित्व नहीं मिला। लोगों को उम्मीद थी कि इस बार सीमांत जनपद चमोली को मंत्रिमंडल में जगह मिल पाएगी, लेकिन लोगों को मायूसी ही मिली। सबसे ज्यादा कयास बदरीनाथ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक महेंद्र भट्ट के मंत्री बनने के लगाए जा रहे थे, लेकिन शुक्रवार को जब नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के मंत्रिमंडल की टीम बनी तो इसमें भी दोनों जिलों को कोई स्थान नहीं मिला।