Read in App

Rajesh Sharma
• Mon, 30 Aug 2021 7:39 am IST


पति की शिकायत पर पुलिस ने पत्नी को किया गिरफ्तार, जहर देकर हत्या की कोशिश का प्रयास


हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर पुलिस ने भेल कर्मचारी को जहरीला पदार्थ खिलाकर मारने का प्रयास करने के आरोप में उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार पत्नी ने पति को जहरीला पदार्थ खिलाया और उसकी हालत बिगड़ गई। जिसके बाद उन्हें देहरादून रेफर करना पड़ा। पुलिस ने रविवार को पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक सागरमल जालप पुत्र नारायण राम उर्फ राम नारायण, निवासी-क्वार्टर नंबर 1095, टाइप टू, सेक्टर 3 ने शिकायत कर बताया था कि वर्ष 2010 में उनका विवाह राधा देवी उर्फ राधा जालप निवासी बीकानेर के साथ हुआ था। शादी के बाद सागरमल का हरिद्वार भेल में ट्रांसफर हो गया था। घटना पिछले साल 7 जुलाई की थी, जब भेलकर्मी सुबह अपनी ड्यूटी पर जा रहे थे। आरोप है कि पत्नी ड्यूटी पर जाने से रोकने लगी और आत्महत्या करने की धमकी देने लगी बात ना मानने पर पत्नी ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि भेलकर्मी के मुंह में जहरीला पदार्थ जबरन खिला दिया। कुछ ही देर बाद तबीयत बिगड़ने लगी तो कर्मचारी को भेल अस्पताल ले जाया गया। फिर वहां से देहरादून हायर सेंटर रेफर कर दिया। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने बीते दिनों मुकदमा दर्ज किया। जांच के दौरान पुलिस ने विवेचनाधिकारी मेहराजुद्दीन ने आरोपी महिला राधा जालप को गिरफ्तार कर लिया। भेलकर्मी का आरोप है कि पत्नी के व्यवहार के कारण वह मानसिक तनाव में रहता था। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है।