DevBhoomi Insider Desk • Tue, 14 Mar 2023 3:30 pm IST
हरिद्वार में रेलवे ने अतिक्रमण किया ध्वस्त, कई इलाकों में हुआ भारी विरोध
धर्मनगरी हरिद्वार में रेलवे की जमीन पर बीते कई सालों से कब्जा करके बैठे लोगों के खिलाफ मंगलवार 14 मार्च को प्रशासन ने कार्रवाई की. बड़ी संख्या में जीआरपी, आरपीएफ और स्थानीय पुलिस ने बुलडोजर से रेलवे की जमीन से अतिक्रमण ध्वस्त किया. पहले चरण में काफी पक्के निर्माणों को छोड़ दिया गया है, लेकिन जल्द ही इन्हें भी हटाने की कार्रवाई की जाएगी.दरअसल, हरिद्वार नगर कोतवाली क्षेत्र में बीते कई सालों से जंगल बाईपास रोड पर रेलवे की जमीन पर लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा है. रेलवे की तरफ से अतिक्रमणकारियों को कई बार नोटिस भी जारी किया गया है, लेकिन किसी ने भी नोटिस पर अमल नहीं किया. आखिर में मंगलवार को रेलवे ने स्थानीय पुलिस और प्रशासन की मदद से अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई की और अवैध निर्माण को बुलडोजर से ध्वस्त किया. रेलवे ने एक दर्जन से ज्यादा अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया है.