रामनगर। दिल्ली के एक नेता को रामनगर पुलिस पर रौब झाड़ना भारी पड़ गया। पुलिस ने गाड़ी की काली फिल्म उतार कर चालान काटा और हूटर भी निकलवा दिया।
दिल्ली के राजनीतिक पार्टी के नेता उत्तराखंड घूमने पहुंचे थे। रामनगर से गुजरते हुए उन्होंने अपनी गाड़ी का हूटर बजाया और आगे चल रही रामनगर पुलिस की गाड़ी को आगे से हटने के लिए कहा। गाड़ी में बैठे ट्रैफिक निरीक्षक आदेश कुमार ने जब नेता जी से पूछा कि गाड़ी में काली फिल्म और हूटर किसकी अनुमति से लगा है तो वह नेतागिरी दिखाने लगे। इस पर पुलिस ने उनकी एक नहीं सुनी और गाड़ी का चालान कर दिया। साथ ही गाड़ी में लगे हूटर को भी निकलवा दिया।