टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के बीच मंगलवार को एक समझौता ज्ञापन हस्ताक्षर हुआ है। इसके तहत टीएचडीसी अब भूस्खलन संभावित क्षेत्रों के अध्ययन के लिए तकनीकी परामर्शदाता के रूप में तकनीकी सेवाएं प्रदान करने वाला है ।
साथ ही टीएचडीसी निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्गों जिसमें कैलाश मानसरोवर और चारधाम मार्ग के विस्तार के लिए विभिन्न उपाय भी सुझाने वाला है। विदित है कि टीएचडीसी वैष्णो देवी और अमरनाथ श्राइन बोर्ड को भी परामर्श सेवाएं प्रदान करता आ रहा है और अब टीएचडीसी उत्तराखंड में न केवल परामर्शदाता की भूमिका में रहेगा, बल्कि वह परिवहन मंत्रालय को भूस्खलन क्षेत्रों के अध्ययन के लिए तकनीकी सेवाएं भी प्रदान करने वाला है।