Read in App


• Tue, 1 Jun 2021 7:48 pm IST


जिला अस्पताल के भ्रष्टाचार के जांच की मांग


टिहरी-उत्तराखंड जनएकता पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री दिनेश धनै ने सीएम तीरथ सिंह रावत पत्र सौंपकर पीपीपी मोड में जिला अस्पताल को दिये जाने में हुये भ्रष्टाचार की उच्च स्तरीय व्यापक जांच करवाने की मांग की। उन्होंने कहा कि अस्पताल के हालात किस कदर बदत्तर हैं, कि आज सीएम को खुद कहना पड़ा कि जिला अस्पताल को रैफर सेंटर न बनाया जाय। पीपीपी मोड को भ्रष्टाचार का आधार बताते हुये धनै ने अस्पताल को पीपीपी मोड से हटाने की मांग करते हुये कहा कि पीपीपी मोड में करोड़ों रूपये स्वास्थ्य सेवा के नाम पर लुटाने का काम हो रहा है। जबकि करोड़ों खर्चने के बाद भी अस्पताल में इलाज नहीं मिल रहा है। मरीजों को रैफर करने का मात्र काम किया जा रहा है। आये दिन मरीजों व तिमारदारों के साथ अस्पताल प्रबंधन अभद्रता करता है। जिससे आमजन परेशान हैं।