रुड़की: सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर 12.90 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित युवक के पिता ने मामले की तहरीर पुलिस को दी है। ठग ने स्वयं सेना सैन्यकर्मी बताकर यह ठगी की है। पहले मेडिकल के नाम पर 30 हजार रुपये लिए, फिर ट्रेनिंग के नाम पर 4.40 लाख रुपये लिये। बाद में दिया गया नियुक्ति पत्र भी वापस ले लिया गया। मोबाइल में खींची गई फोटो से के जरिये जब उन्होंने नियुक्ति पत्र की जांच कराई तो पता चला कि वह फर्जी है। पीड़ित के मुताबिक पत्नी व दोस्त भी इस ठगी में उसके साथ शामिल रहे। पुलिस ने तहरीर के आधार जांच पड़ताल शुरू कर दी है।