Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 23 May 2023 11:03 am IST


स्कॉर्पियो और छोटा हाथी की जोरदार भिड़ंत , पांच लोग घायल


उत्तराखंड के श्रीनगर गढ़वाल में नेशनल हाईवे 58 पर दो वाहनों के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों वाहनों के आगे के हिस्से बुरी तरह से चकना चूर हो गए. घटना में दोनों वाहनों में बैठे लोगों को चोटे आई है. बताया जा रहा है कि छोटा हाथी वाहन  छोटा हाथी वाहनचला रहा चालक नशे में था जबकि स्कॉर्पियो में सवार सभी लोग बदरीनाथ से यात्रा कर श्रीनगर की तरफ लौट रहे थे, तभी पुराने हॉस्पिटल के पास ये हादसा हो गया. घटना में पांच लोगों को  चोटें आई है. सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पूरी घटना पास ही में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. हालांकि, किसी भी पक्ष ने घटना की शिकायत पुलिस में दर्ज नहीं कराई है.