रणबीर कपूर की बारात का फोटो वायरल, कपूर सिस्टर्स ने किया था जमकर डांस
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अब जन्म-जन्म के लिए साथ हो चुके हैं. कपल ने बीती 14 अप्रैल को तीन साल से भी लंबी रिलेशनशिप के बाद रिश्तेदारों और करीबी दोस्तों के बीच शादी रचा ली. शादी और मेहंदी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैल चुकी हैं. इन तस्वीरों को भट्ट और कपूर परिवार वाले बारी-बारी से शेयर कर रहे हैं. अब बारात वाले दिन की एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें एक्ट्रेस करीना कपूर जमकर नाचती दिख रही हैं.